बरेली : स्मार्ट मीटर बंद होने से छाया अंधियारा, शिकायत पर भी नहीं हुआ समाधान

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बरेली । करीब दो दर्जन घरों में स्मार्ट मीटर में अचानक खराबी आने से अंधेरा छा गया। लोगों ने इसकी जानकारी विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को दी। एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी समस्या का समाधान न होने पर इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई है, लेकिन समस्या का समाधान न होने से परिवारों को मोबाइल चार्ज करने से लेकर अन्य कार्यो में काफी समस्या आ रही है।

पुराना शहर स्थित नवादा शेखन पकड़िया नाथ मंदिर के पास के रहने वाली शकुंतला देवी ने बताया कि हफ्ते से ज्यादा हो गया है, बिजली का मीटर चलते-चलते बंद हो गया। जिसके बाद इसकी शिकायत लिखित रूप में विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी, लेकिन उन्हें आश्वासन देकर टाल दिया। एक हफ्ता बीत गया, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

लोगों बिजली विभाग के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत

बिजली न आने से मोटर नहीं चल रही है, जिस कारण पानी की समस्या के साथ ही अन्य कामों में भी दिक्कत आ रही है। पड़ोसियों के घर से मोबाइल चार्ज कर काम चला रहे हैं। उमस वाली गर्मी में बिजली न आने से बच्चे परेशान हैं। इस मामले में उन लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की, लेकिन उनके घर में एक सप्ताह से ज्यादा समय होने के बाद भी अब भी अंधेरा है। लोगों ने बताया कि जब से स्मार्ट मीटर लगा है, बिल ज्यादा आ रहा था। अब खराब होने पर कोई समाधान नहीं हो रहा है।

वर्जन

चीफ इंजीनियर राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि इन सभी लोगों के घरों पर स्मार्ट मीटर लगे हुए हैं ईएसएम द्वारा मीटर लगाए जाते हैं मैंने अधिशासी अभियंता राजीव शुक्ला को कह दिया है कि कल तक इन सभी के दूसरे मीटर लग जाएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें