बरेली : महापौर पद के लिए BJP में टिकट की घोषणा न होने से दावेदारों की बढ़ने लगी धड़कनें

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बरेली। महापौर पद के लिए एक ओर जहां भाजपा में देर शाम तक टिकट की घोषणा न होने से दावेदारों की धड़कनें बढ़ी हुई थीं, वहीं दूसरी ओर बसपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपने नामांकन करा दिए। दोनों दलों के प्रत्याशियों ने महापौर का चुनाव जीतने की स्थिति में शहर में मूलभूत समस्याओं को दूर करके विकास कराने का वादा किया। रविवार को भाजपा से महापौर पद के प्रत्याशी की सूची शाम चार बजे तक जारी होने की उम्मीद थी। मगर, जब भाजपा के उम्मीदवारों की सूची नहीं आई तो दावेदारों के दिल की धड़कन बढ़ने लगी। सूची जारी होने से पहले निवर्तमान महापौर डॉ. उमेश गौतम का टिकट भाजपा से होने की पूरे शहर में चर्चा फैल गई।

महापौर बनने पर बिजली, पानी सड़क की समस्याएं दूर करने का वादा

हालांकि किसी भी भाजपाई ने इस बात की पुष्टि नहीं की। वहीं दूसरी ओर बसपा प्रत्याशी मोहम्मद युसूफ खां ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद बसपा प्रत्याशी ने कहा कि शहर में विकास के नाम की कोई चीज नहीं है। गरीब क्षेत्रों में विकास कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी। दूसरी ओर कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी डॉ. केबी त्रिपाठी रामपुर गार्डन अग्रसेन पार्क से जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन दाखिल किया।

नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि बरेली में मच्छर कम करने,आवारा कुत्ते और बंदर और छुट्टा जानवर पकड़ने पर खास ध्यान देंगे। बिजली, सड़क , पानी और सीवर की व्यवस्था सुधारेंगे। चुंगी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को आईएएस-पीसीएस की तैयारी कराएंगे। नामांकन में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला , जिया उर्रहमान , योगेश सक्सेना , डॉ मेहंदी हसन , राज शर्मा , दिनेश दद्दा , महेश पंडित शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें