बरेली : नितिन गडकरी से मीटिंग की बात पर किसानों ने सांसद के घर से धरना किया समाप्त

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

बरेली। बड़ा बाईपास के किसान कई सालों से अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहे रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें कई वर्षो बाद भी न्याय नहीं मिल पाया। इस बात से नाराज किसान पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार के घर के बाहर किसान धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे।  

अपने कार्यालय पर मौजूद संतोष गंगवार ने किसानों की समस्या को सुना और उन्हें जल्द निपटाने के लिए आश्वासन भी दिया , लेकिन किसान संतोष गंगवार के कार्यालय से हटने को तैयार नहीं हुए बाद में किसानों और संतोष गंगवार के बीच बातचीत में तय हुआ कि 18 अक्टूबर को वह और यूपी सरकार के वन मंत्री अरुण कुमार और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल सक्सेना के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से किसान प्रतिनिधि मंडल मुलाकात करेगा। इस मुलाकात के दौरान किसान नेता मुआवजे की विसंगतियों को दूर करने के साथ जल्द भुगतान कराने की मांग रखने की उम्मीद हैं ।

किसान 2013 के सर्किल रेट से कर रहे मुआवजे की मांग –

बड़ा बाईपास के करीब 14 सौ किसानों में 600 किसानों अभी भी मुआवजे के भुगतान के लिए संघर्ष कर रहे हैं। किसानों का यह भी कहना हैं कि पिछले 9 वर्षों से वह मुआवजे के लिए संघर्ष कर रहे हैं।  कई बार उन्होंने कलेक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन किया लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। वही प्रशासन ने पूर्व में अलग अलग गांवों के  किसानों को अपनी मर्जी के मुताबिक भुगतान कराया।  परेशान होकर वह पूर्व केंद्रीय मंत्री के कार्यालय एवं उनके घर पर प्रदर्शन के   लिए मजबूर हुए।

किसानों ने संतोष गंगवार के कार्यालय एवं आवास पर दिया धरना –

बड़े बाईपास के किसान अपने अपने परिवारों के साथ संतोष गंगवार के कार्यालय पर पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों के हाथ पैर फूलने लगे।  मामले की सूचना संतोष गंगवार को दी गई।  संतोष गंगवार ने भी किसानों से बातचीत करके शांत करने की कोशिश की पर किसान इस बार आश्वासन नहीं चाहते थे बल्कि ठोस कार्रवाई चाहते थे।  बाद में तय हुआ भाजपा नेताओं के साथ किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल 18 अक्टूबर को
 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलेगा।  तब कहीं किसान संतोष गंगवार के आवास एवं कार्यालय से हटने को तैयार हुए।

अनिल सक्सेना किसानों की आवाज बनकर उभरे –

किसानों का  पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के घर एवं कार्यालय पर प्रदर्शन की खबर पाकर  उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अरुण कुमार सक्सेना के भाई  वरिष्ठ भाजपा अनिल सक्सेना पहुंचे।  उन्होंने किसानों की मांग को जायज बताते हुए संतोष गंगवार से बातचीत की और दोनों में मिलकर तय हुआ कि वह किसानों की समस्या को दिल्ली तक लेकर जायेंगे।  इसके बाद संतोष गंगवार ने नितिन गड़करी से किसानों से मुलाकात का समय ले लिया और तय हुआ कि 18 अक्टूबर को किसान और सरकार के मंत्री एक टेबल पर बैठकर बात करेंगे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल सक्सेना ने बताया कि किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से  भाजपा नेता संतोष गंगवा, यूपी सरकार मंत्री डॉक्टर अरुण सक्सेना की मौजूदगी में मुलाकात होगी। और वह भी मौके पर मौजूद रहेंगे।

किसान नेता हरिनंदन सिंह ने बताया कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से 18 अक्टूबर को मुलाकात का समय दिया हैं। इस मुलाकात के लिए उनके साथ सांसद संतोष गंगवार, यूपी सरकार के मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना, वरिष्ठ नेता अनिल सक्सेना भी मौजूद रहेंगे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें