बरेली : अतिसंवेदनशील जोगीनवादा में तैनात रहेगा फोर्स, चेहल्लुम के बाद हटाया जायेगा पुलिस बल

भास्कर ब्यूरो
बरेली। क्षेत्र से कांवड़ यात्रा निकालने और उसके विरोध को लेकर चल रहे तनाव को लेकर जोगी नवादा में फिलहाल फोर्स तैनात रहेगा। रक्षा सकुशल संपन्न होने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है। यह फोर्स जन्माष्ठमी और चेहल्लुम बाद हटना शुरु होगा।

बता दें कि 23 जुलाई और 30 जुलाई को जोगी नवादा में बवाल हो गया था जिसके बाद से ही पुलिस ने प्रशासन ने क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया था। कांवड़िए लगातार यात्रा ने निकालने की परमिशन मांगते रहे। लेकिन पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था भंग होने की आंशका के चलते यात्रा निकालने की परमिशन नहीं दी थी।

क्षेत्र में तनाव और खुराफात होने की आंशका के चलते अब तक फोर्स तैनात है। अनुमान लगाया जा रहा था कि रक्षा बंधन के बाद फोर्स हटा लिया जाएगा। लेकिन क्षेत्र में फोर्स अब भी तैनात है। बताया जा रहा है कि फोर्स जन्माष्ठमी और चेहल्लुम के बाद हटना शुरू होगा। फिलहाल जोगी नवादा में हलात पूरी तरह से सामान्य हैं।

वर्जन – आशीष प्रताप सिंह, सीओ तृतीय।

जोगी नवादा में फिलहाल फोर्स तैनात है, क्षेत्र में हालात पूरी तरह से सामान्य हैं। अहतियातन फोर्स तैनात किया हुआ है। जन्माष्ठमी और चेहल्लुम के बाद फोर्स हटना शुरू हो जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें