बरेली : कुलपति के खिलाफ तेज हुआ आंदोलन, विद्यार्थी परिषद ने फूंका पुतला

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

बरेली। विद्यार्थी परिषद ने रुहेलखंड विश्वविद्यालय के  कुलपति के खिलाफ आंदोलन तेज कर दिया है। विभिन्न मुद्दों को लेकर परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज कुलपति का पुतला फूंका व जमकर नारेबाजी की।

विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री श्रेयांश वाजपेई ने बताया कि विश्वविद्यालय का प्रशासन बड़े पैमाने पर छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है तथा आंदोलन को कुचलने व दबाने का प्रयास कर रहा है। शाहनवाज़ ने कुलपति पर आरोप लगाते हुए बताया कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले कुलपति महोदय जब तक अपनी काली करतूतों से बाज नहीं आ जाते तब तक ये लड़ाई जारी रहेगी ।

यश चौधरी ने बताया कि शिक्षा के पावन मंदिर में होने वाले घोटाले की एक लंबी श्रृंखला है यदि समय रहते इन सभी समस्याओं पर कार्यवाही नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद एक उग्र आंदोलन करेगी जो विश्वविद्यालय के इतिहास में याद किया जाएगा। विद्यार्थी परिषद कोई बड़ा आंदोलन करें इससे पहले कुलपति महोदय अपने सभी भ्रष्ट कर्मचारियों व अपनी नीतियों को ठीक करके सभी व्यवस्थाओं को ठीक कर लें।

इस बीच विभाग संगठन मंत्री नितिन माहेश्वरी जी, महानगर संगठन मंत्री अवनी यादव, माधव महेश्वरी, जतिन रस्तोगी, आनन्द कठेरिया, रितेश जौहरी, आतेश सक्सेना, सान्या पांडे, सौम्या समेत बड़ी संख्या में परिषद कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें