बरेली : नटवरलाल ने ग्रामीण के साथ की 42 लाख की ठगी, जानें पूरा मामला

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बरेली। जमीन की धोखाधड़ी को लेकर एक सभासद नें ग्रामीण को 42 लाख का चुना लगा दिया। जब जमीन से जुड़ी धोखाधड़ी का खुलासा हुआ तों उसमें 9 और ठगो को ढूंढ कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

मामला थाना रिठौरा नगर पंचायत का हैं। जहां एक पूर्व सभासद समेत नटवरलाल गुड्डू यादव ने रिठौरा निवासी नवी अहमद को एक खेत दिलवाने के नाम पर अपने दो साथी (सूरजपाल एव अनोखे लाल ) से लगभग पांच वर्ष पूर्व मिलवाया और बतौर ब्याने के चार लाख रुपये दोनो साथियो को नवी अहमद से दिलवाकर रजिस्ट्रर्ड एग्रीमेण्ट करा  लिया।

उसके कुछ दिन बाद 42.32 लाख रुपये लेकर मुख्तयार नामा करा दिया। जब नटवरलाल ने अपना खेल शुरू किया और नबी अहमद का मुख्तारनामा केंसिल कराकर अपने नाम में लगभग सात माह पूर्व एक नया मुख्तारनामा बनाया। जब इसकी खबर पीड़ित नवी अहमद को हुई तो उन्होंने एसएसपी को एक शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।

एसएसपी के आदेश पर थाना हाफिजगंज मे रिठौरा निवासी  नटवरलाल गुड्डू यादव पुत्र सेवाराम पोथीराम सर्वेश कुमारी पति अनिल गुप्ता मोहित गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता, रेवती देवी पति प्रहलाद सिंह, पूर्व सभासद श्वेता गुप्ता पति बृजेश गुप्ता, सर्वेश पुत्र राजाराम, खैरुनिशा पति आजाद शाह,अनोखे लाल पुत्र पोथीराम,पर धारा 420,467 468,471,504, 506,मे मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें