बरेली : पासर गैंग के सदस्य ने एआरटीओ को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की

बरेली। हाईवे पर चेकिंग करने निकले एआरटीओ द्वितीय दल संदीप कुमार जायसवाल की गाड़ी के आगे पासर गैंग के सदस्य ने गाड़ी लगा दी। आरोपी चालक ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने की कोशिश की। संदीप कुमार ने टीम की मदद से चालक को पकड़ लिया। बिथरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बिथरी पुल से आधा किमी दूर नवदिया झादा की तरफ हुई घटना

एआरटीओ द्वितीय दल संदीप कुमार जायसवाल ने बिथरी थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह चेकिंग कर रहे थे। रविवार शाम साढ़े चार बजे बिथरी पुल से करीब आधा किलोमीटर नवदिया झादा की तरफ उनकी गाड़ी से सामने गाड़ी लगाकर उनकी गाड़ी रोक दी गई। जैसे ही वह गाड़ी से उतरे तो उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। संदीप कुमार ने अपने सिपाहियों की मदद से घेराबंदी कर आरोपी चालक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम आरिफ निवासी भोजीपुरा बताया। इस दौरान दूसरे वाहन का चालक उनके पास आया। उनकी सीजर डिवाइस (प्रिंटर) जमीन पर फेंक दिया और तेजी से वाहन सीट पर बैठकर उनके कर्मचारियों पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की और भाग गया।

अरोपी चालक निकला पासर गैंग का सदस्य, गैंग में शामिल है इनामी बदमाश

पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने खुद को पासर गैंग का सदस्य बताया। चालक ने यह भी बताया कि उसकी गैंग में इनामी सदस्य भी है। वह वाहनों को अवैध रूप से सीमा पार करवाते है। वह प्रवर्तन दलों की लोकेशन देने के साथ पैसे लेकर गाड़िया पास कराते है। पकड़े जाने पर वह हमला कर देते है।

आरोपियों ने पहले भी किया था हमला

एक दिन पहले इसी गैंग के सदस्यों ने अन्य प्रवर्तन दल पर भी हमला करने की कोशिश की गई है। अभद्र व्यवहार किया। इस कार्य के लिए वाहन स्वामी व चालक इन पासरों को मोटी रकम देते है। जिस समय उससे पूछताछ की जा रही थी उस समय चालक के पास कई फोन आ रहे थे। वह आरटीओ की लोकेशन पूछ रहे थे। बिथरी थाने में चालक और उसके फरार हुए साथी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, अवैध रूप से वाहनों को जिले की सीमा पार करवाकर राजस्व क्षति कारित करने, सरकारी कर्मचारी को जाने से मारने की धमकी व प्रयास करने और गाली गलौज करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें