बरेली: सामने आया चौंकाने वाला नाम – ‘सुभाष पटेल’ लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

बरेली। लोकसभा की सीट पर हलचल के बीच एक और कारनामा हो गया है। सुभाष पटेल के नाम से एक नेता के नाम के टिकट का ऐलान किया गया है। जैसे ही यह खबर फ्लैश हुई तब लोग चौंक गए। काफी लोगों ने समझा कि पूर्व विधायक और पूर्व मेयर कुंवर सुभाष पटेल चुनाव मैदान में उतर गए हैं। आनन फानन में कुंवर सुभाष पटेल को स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी कि वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। फिलहाल प्रत्याशी सुभाष पटेल का कहना है कि वह चुनाव जीतने जा रहे हैं।

अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल व असदउद्दीन ओवेसी की पार्टी एआईएमआईएम के गठबंधन पीडीएम यानी पिछड़ा, दलित व मुस्लिम ने अपने प्रत्याशियों के नामों की आज घोषणा की है। आज उत्तर प्रदेश के साथ प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया। बरेली से घोषित नाम सुभाष पटेल ने सभी को चौंका दिया। जिन सुभाष पटेल को लोगों ने प्रत्याशी समझा वह भोजीपुरा के विधायक व शहर के मेयर रहे हैं, उनकी पुत्रवधु रश्मि पटेल वर्तमान में जिला पंचायत की अध्यक्ष भी हैं।

बरेली के सांसद संतोष गंगवार का टिकट कटने के बाद बरेली की कुर्मी राजनीति में बड़ा बवंडर उठा हुआ है। इस बीच सुभाष पटेल के नाम के ऐलान ने सभी को चौंका दिया। हालांकि कुंवर सुभाष पटेल ने साफ किया कि वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, जबकि प्रत्याशी सुभाष पटेल का कहना है कि वह लम्बे समय से राजनीतिक जीवन में हैं। उनकी पार्टी इस चुनाव में अप्रत्याशित नतीजे देगी। वह पिछड़ा, दलित व मुस्लिम के बलबूते इस चुनाव को जीतने जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें