बरेली : सीएचसी प्रभारी पर स्टाफ नर्स ने लगाया अवैध उगाही का आरोप, सीएम से करेगी अवैध वसूली की शिकायत

भास्कर ब्यूरो
बहेड़ी-बरेली। सीएचसी प्रभारी पर स्टाफ नर्स ने दवाईयो के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए सीएचसी पर जमकर हंगामा काटा। आरोप है कि सीएचसी प्रभारी मारपीट करने की नियत से उसके पास पहुँच गये। वहीं आरोप लगने के बाद सीएचसी प्रभारी ने स्टाफ नर्स पर उससे अभद्रता करने का आरोप लगाया है। स्टाफ नर्स औऱ सीएचसी प्रभारी के बीच विवाद होने पर अस्पताल में अफरातफरी का माहौल हो गया औऱ मरीज़ों के बीच हड़कम्प मच गया।

जानकारी के मुताबिक रिछा सीएचसी से तबादला होकर यहाँ आई एक स्टाफ नर्स और सीएचसी प्रभारी के बीच नोकझोंक हो गई। स्टाफ नर्स ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रसूताओ को प्रसव के दौरान या फिर सीजेरियन के दौरान दी जाने वाली दवाईयां आदि सामान सीएचसी से न देकर मेडिकल स्टोरो से खरीद कर लाने के लिये कहा जाता है। आरोप है कि महिला अस्पताल में तैनात एक महिला कर्मचारी प्रभारी की खास है वही स्टाफ नर्सो से कभी दवाईयो तो कभी किसी और काम के लिये अवैध उगाही करती है जिसकी व्हाट्स एप्प चैट भी उसके पास मौजूद है।

स्टाफ नर्स ने आरोप लगाया कि मुडिया पीएचसी पर तैनात रहे एक प्रभारी से उसका विवाद चल रहा है। उस डाक्टर के इशारे पर पिछले एक वर्ष से सीएचसी प्रभारी उसे प्रताडित कर रहे हैं। स्टाफ नर्स के ट्रांसफर, पोस्टिग, आशाओ से अवैध वसूली समेत कई अवैध कार्यो में प्रभारी लिप्त हैं। नर्स का कहना है कि आरोप लगाने से बौखलाये सीएचसी प्रभारी उसको मारने के लिए उसकी तरफ दौड पड़े। स्टाफ नर्स का कहना है कि वह अब इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियो के अलावा सीएम से करेगी।

वर्जन – डा0 रोहम सीएचसी प्रभारी

अस्पताल में तैनात शोभना मैम डिलीवरी रुम में दवाईयां उपलब्ध कराती हैं। कहीं कोई वसूली नही होती है। स्टाफ नर्स खुद वसूली करती है जिससे डिलीवरी केसो का लगातार ग्राफ गिरता जा रहा है। वसूली पर रोक लगाई तो यह ड्रामा रचा गया।

वर्जन – सुमन लता, स्टाफ नर्स सीएचसी बहेड़ी

पूरा अस्पताल जानता है कि सीएचसी प्रभारी अवैध वसूली कराते हैं औऱ उनके पास इस बात के प्रमाण भी मौजूद है। अस्पताल में टीकाकारण से लेकर डिलीवरी तक में अवैध वसूली हो रही है लेकिन अब वह सीएचसी प्रभारी की सारी हकीकत उच्च अधिकारियो के सामने खोलकर रहेंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें