बरेली : जिनके कंधों पर थी सुरक्षा की जिम्मेदारी, वही करने लगे बदसलूकी

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बरेली। आए दिन बढ़ रहे लड़ाई- झगड़ो से निपटने के लिए व लोगों की सुरक्षा के लिए यूपी सरकार ने डायल 112 सेवा शुरू की थी। जिससे डायल 112 पर एक कॉल से ही गाड़ी आप तक पहुंच जाएगी। वही पुलिस की वजह से ही लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं। लेकिन अगर यही पुलिस वाले पत्रकार को तंग करने लगे तो आम नागरिक की सुरक्षा का क्या होगा। बरेली शहर के डेलापीर चौकी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

जहां एक दैनिक भास्कर के पत्रकार के साथ डायल 112 पर तैनात सिपाही परितोष चौहान नें अभद्रता कर पत्रकार की मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त की। मामला थाना प्रेम नगर के डेलापीर चौकी का हैं। जहां दैनिक भास्कर के क्राइम रिपोर्टर मयूर तलवार 30 अक्टूबर को शाम 3 बजे के आसपास डेलापीर चौकी पर समाचार संकलन के लिए चौकी इंचार्ज से मिलने गए थे।

इस दौरान उन्होंने अपनी बाइक चौकी के बाहर लगा दी थी। इस बीच वहां पर एक उत्तर प्रदेश पुलिस डायल 112 इनोवा गाड़ी आकर खड़ी हुई। उसनें साइड से लगी गाड़ी कों टक्कर मारी। गाड़ी  होने पर क्षतिग्रस्त होनें की आवाज पर पत्रकार नें चौकी से बाहर आकर देखा तों डायल 112 में मौजूद सिपाही परितेष चौहान गाड़ी को टक्कर मार रहा था। जिसके बाद पत्रकार ने कहा इस गाड़ी को आप टक्कर क्यों मार रहे हो यह मेरी बाइक हैं।

सिपाही परितेष चौहान ने वर्दी का रौब दिखाते हुए कहा चौकी सिर्फ डायल 112 की है यहां किसी पत्रकार सत्रकार की गाड़ी खड़ी नहीं होगी। हटो यहां से वरना इसको और कुचल दूंगा। इसके बाद पत्रकार मयूर तलवार ने एसपी ट्रैफिक को फोन किया इस बीच एसपी ट्रैफिक का फोन रिसीव नहीं हुआ। तभी परितेष चौहान ने कहा किसको फोन कर रहे हो एसपी ट्रैफिक को वह मेरा क्या कर लेंगे उन पर ख़ुद जांच चल रही है। ये कहते हुए डायल 112 के सिपाही ने गाड़ी आगे करते हुए एक बार फिर मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त किया और आगे निकलकर कहता हुआ गया। कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें