बरेली : आधार कार्ड की केवाईसी के ज़रिए बिछाते थे जाल, फ्रॉड गैंग के दो सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे तीन फरार

भास्कर ब्यूरो
बरेली। कोतवाली पुलिस नें आधार कार्ड की केवाईसी के जरिए धोखाधड़ी से पैसा निकालने वाले गिरोह का खुलासा किया है। जालसाजों के गिरोह ने उन लोगों को निशाना बनाया है जिनके आधार कार्ड में बदलाव होना था। जालसाजों नें तीन माह में लगभग दो करोड़ रुपए कमा लिये थे। फिलहाल पुलिस नें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। बाकी तीन मौके से फरार हो गए थे।

अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत एसपी सिटी राहुल भाटी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कोतवाली पुलिस गश्त के दौरान यस बैक के समीप पहुंची तब पांच शख्स एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे।इस बीच कोतवाली के एसआई हरि किशोर मौर्य नें पांच संदिग्ध को बुलाकर बात करनी चाही तभी तीन जालसाज मौके से फरार हो गए। जबकि पुलिस नें दो आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस की पकड़ में आए आरोपियों की पहचान जिला हाथरस के थाना शाहाबाद निवासी योगेश पुत्र कमलेश कुमार वही दूसरा आरोपी अभिषेक बताया जा रहा हैं।

आरोपी के पास से अलग अलग बैंकों के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। आरोपियों ने 2 जून से 30 अगस्त तक एक करोड़ 30 लाख क्रेडिट किये। इसमें से 45 लाख 38 हजार पिछले पांच दिन में निकले। कनाडा की स्टेट बैंक के अनुसार योगेंद्र कुमार मकान नंबर दो सनराइज एंक्लेव पार्ट 2 ग्रीन पार्क सिटी में रह रहा था।

पूछताछ में आरोपियों नें बताया कि आधार कार्ड में करेक्शन के बदले बड़ा हेर फेर किया जाता था। आरोपी नाम पता आधार में बदलकर केवाईसी के ज़रिए बड़ी धोखाधड़ी को अंजाम देकर बैंक खातों से पैसे चंपत कर लिया करते थे। इस बीच दूसरे आरोपी अभिषेक ने बताया उत्कर्ष स्मॉल बैंक फाइनेंस में योगेंद्र कुमार का लॉक खाता खुलवाने आया था। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वही तीन आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें