
मैनपुरी- एसपी अजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में चलाए जा रहे कुख्यात अपराधियों धरपकड़ के लिए चलाए जाए रहे अभियान के क्रम में बरनाहल पुलिस ने टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर की सूची में शामिल हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जिसे लिखापढ़ी के वाद जेल भेज दिया गया है।बरनाहल थाना इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर राजू उर्फ राजेश पुत्र विशम्वर सिंह निवासी ग्राम सलूकपुर थाना बरनाहल को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ संगीन धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट













