बस्ती : निर्वाचन कार्य में उदासीनता पर लेखपाल निलंबित 

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

हर्रैया, बस्ती। निर्वाचन कार्य में उदासीनता पर 310-बस्ती सदर  विधानसभा के सुपरवाइजर / लेखपाल  चंद्र  प्रकाश को निलंबित कर दिया गया हैं। यह जानकारी एसडीएम सदर गुलाब चंद ने दी हैं। उन्होंने बताया कि भारत  निर्वाचन आयोग  के  विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान 26 नवम्बर को बीएलओ, सुपरवाइजर की उपस्थिति को चेक कर रहे थे। इसी  दौरान  नवीन फल मंडी पर  बूथ चेकिंग के बाद, बूथ संख्या 169, 161, 162  कन्या प्राथमिक विद्यालय को चेक करने के लिए सुपरवाइजर का पता कराया गया, तो लेखपाल सुपरवाइजर के मोबाइल से  संपर्क नहीं हुया।  

उन्होंने बताया कि उक्त सुपरवाइजर चंद्र प्रकाश को अपने सुपरवाइजर एरिया  बूथ संख्या  156 से 164 पर  विशेष मतदाता अभियान दिवस के दिन उपस्थित रहकर बीएलओ के कार्यो की समीक्षा  एवं बूथों पर  भ्रमण करना था, लेकिन उक्त सुपरवाइजर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश एवं एसडीएम/ईआरओ सदर के निर्देश के उपरांत भी  निर्वाचन जैसे  महत्वपूर्ण कार्यों में  घोर उदासीनता एवं लापरवाही किया।

उन्होंने बताया कि निलंबन काल में चंद्र प्रकाश तहसील सदर मे भूलेख ऑफिस से संबद्ध रहेंगे। निर्वाचन कार्य में उदासीनता बर्दास्त नहीं होगी, कठोर कार्यवाही होगी। खराब प्रदर्शन करने वाले बीएलओ पर भी होगी कार्रवाई।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें