बस्ती : अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

बस्ती। हर्रैया में जिलाधिकारी के आदेश पर जनपद में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तहसील क्षेत्र के दो गांवों में उपजिलाधिकारी गुलाब चंद्र के निर्देश पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंची राजस्व टीम ने बुलडोजर की मदद से अवैध अतिक्रमण को हटवाया। अभी कुछ दिन पूर्व उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने सरकारी‌ भूमि से अवैध कब्जा हटवाने का निर्देश दिया गया था। इसी क्रम जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन के निर्देश पर उपजिलाधिकारी गुलाब चंद्र के आदेश पर राजस्व टीम गठित कर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर सरकारी भूमि को अवैध कब्जे दारों से मुक्त कराया जा रहा है।

दुबौलिया थाना क्षेत्र के भनकरपुर गांव में नवीन पर्ती की भूमि पर गांव के कतिपय लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर लिया गया था। जनशिकायत को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार कप्तानगंज की अगुवाई में राजस्व टीम को भेजा जहां पर पहुंची राजस्व टीम ने अवैध कब्जे को हटवाया,इसी क्रम में ग्राम गोड़सरा में ग्राम सभा की भूमि को जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटवाया,इस मौके पर नायब तहसीलदार निखिलेश चौधरी तथा पुलिस टीम मौजूद रहीं, ग्राम रखिया में चकमार्ग पर किए गए ।

अतिक्रमण को नायब तहसीलदार कृष्ण मोहन यादव तथा राजस्व टीम द्वारा हटवाया गया। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक अनिल श्रीवास्तव, लेखपाल रामसुमेर, धर्मेंद्र यादव ऊषा चौधरी मौजूद रहीं,उपजिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चल रही कार्रवाई से अवैध कब्जे दारों में हड़कंप मच गया है। उपजिलाधिकारी गुलाब चंद्र ने बताया कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें