बस्ती: मानदेय का भुगतान न मिलने पर आशा बहुओं ने जमकर काटा बवाल

विक्रमजोत, बस्ती। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पर मानदेय का भुगतान न मिलने से आक्रोशित आशा बहुओं ने जमकर बवाल काटते हुए बैठक कक्ष व ओपीडी में ताला जड़ दिया । स्वास्थ्य कर्मियों की सूचना पर पहुंचे चिकित्साधीक्षक डा. आसिफ फारुकी ने छावनी पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में ओपीडी व बैठक कक्ष का ताला तोड़कर काम शुरू हुआ जिस पर आशा बहुओं व पुलिस कर्मियों के बीच भी नोंक झोंक हुई।

आशा संघ के अध्यक्ष चित्रकला सिंह ने बताया कि आशा बहुओं का भुगतान स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा प्रभावित किया गया है। काफी दिनों से भुगतान न मिलने से आर्थिक स्थित खराब हो गयी है। इस सम्बन्ध में चिकित्साधीक्षक को सम्बोधित ज्ञापन बीपीएम जटाशंकर उपाध्याय को दिया गया ।

निराकरण ना होने पर आगामी 7 दिसंबर से अनिश्चित काल तक हड़ताल पर रहने की चेतावनी दिया।इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी विक्रमजोत डॉक्टर आसिफ फारुकी ने बताया कि विभाग को मानदेय भुगतान संबंधी पत्राचार पूर्व में ही उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जा चुका है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें