बस्ती : अश्मी वर्मा ने बढ़ाया महाविद्यालय का मान, समारोह पूर्वक हुआ सम्मान

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

हर्रैया, बस्ती। अशोक स्नातकोत्तर महाविद्यालय हर्रैया  भारत नगर तेनुआ की  छात्रा अश्मी  वर्मा ने विज्ञान संकाय में सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी 2023 की परीक्षा में स्नातक टांप कर न सिर्फ महाविद्यालय का नाम रोशन किया है बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। बेटी की इस सफलता पर जहां उसके घर में जश्न का माहौल है वहीं महाविद्यालय परिवार द्वारा समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया।

विकास खंड हर्रैया अंतर्गत रेहरवा गांव निवासी आर्युवेदिक चिकित्सालय महराज गंज में वतौर फार्मासिस्ट तैनात रामयज्ञ वर्मा की होनहार बेटी अश्मी वर्मा द्वारा विज्ञान संकाय में  यूनिवर्सिटी  टाप करने पर यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित सातवें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति/ राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने गोल्ड मेडल देकर टाप करने वाली छात्रा को  सम्मानित किया।अश्मी वर्मा ने  80.38 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी महाविद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 

महाविद्यालय की छात्रा की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर  महाविद्यालय के निदेशक राविन सिंह प्राचार्य डॉ रामजन्म सिंह सहित विद्यालय परिवार ने  शील्ड एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। अश्मीवर्मा ने जहां अपना आदर्श स्वामी विवेकानंद को बताया वहीं अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के गुरूजनों माता पिता तथा अपनी बड़ी बहन को दिया है। उन्होंने वैज्ञानिक बनकर देश सेवा करने की इच्छा जताई।

अश्मीवर्मा ने कहा कि यदि लक्ष्य पाने का मन में जुनून है तो सफलता निश्चित मिलेगी। अश्मीवर्मा की माता काजल किरन वर्मा गृहणी है। महाविद्यालय के छात्रा की इस उपलब्धि पर  प्रबंधक अशोक कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, सूरज शुक्ला, अशोक, अरुण, अनिल वर्मा, संध्या सिंह, सृजता मिश्रा, डॉ कृष्ण मुरारी लाल, आदर्श मिश्रा, रवींद्र शुक्ला, अंकित तिवारी, रामसूरत सहित तमाम लोगों ने ने छात्रा को दी बधाई देते हुए अपने खुशियों का इजहार किया है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें