बस्ती : डायल 112 की सराहनीय पहल

बस्ती।थाना क्षेत्र में डायल 112 की जन सेवा प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह के नेतृत्व में पीआरबी मोबाइल द्वारा अच्छे कार्य किए जा रहे हैं।  संजय कुमार पुत्र रामसागर निवासी नारायणपुर थाना परसरामपुर द्वारा पीआरवी 0853 को दिनांक 13.03.24 को इवेंट नं. 15141 पर ग्राम नरायणपुर में लावारिश व्यक्ति मिलने की सूचना दी गई। लावारिश व्यक्ति मिलने की सूचना पर PRV 0853, त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल नरायणपुर गाँव में पहुँची।मौके पर एक लावारिस व्यक्ति जो मानसिक रूप से विक्षिप्त, अपना नाम पता बताने में असमर्थ पाया गया। पीआरवी के जवानों द्वारा व्यक्ति की पहचान अथक प्रयास व काफी खोजबीन करने के बाद तस्दीक की गई ।

उसकी पहचान बरहपुर गाँव, थाना क्षेत्र हरैया के  संतराम चौधरी (उम्र लगभग 55 वर्ष) पुत्र स्व.राम लाल चौधरी (रीता चौधरी के पति) के रूप में हुई। संतराम को उनके घर बरहपुर में ले जाकर उनकी पत्नी श्रीमती रीता देवी को पड़ोसी महादेव चौधरी की उपस्थिति में सुरक्षित सुपुर्द किया गया। यह कार्रवाई रात में लगभग 1:00 बजे संपादित की गई। संतराम चौधरी को पाकर उनकी पत्नी फूले नहीं समा रही थी। आम जनमानस द्वारा यू०पी०-112  PRV-0853 थाना परसरामपुर जनपद बस्ती पुलिस की त्वरित कार्यवाही के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। पीआरवी के कमाण्डर हे.का. रामहित यादव, सब-कमाण्डर का. बालकराम का. ऋषिकेश गुप्ता, पायलट हो.चा. बजरंग बहादुर सिंह के इस सराहनीय कार्य के लिए तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर द्वारा भी जवानों की पीठ थपथपाई गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें