बस्ती : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों का दस दिनों में ई-केवाईसी पूरा करें- डीएम

[ निर्देश देते जिलाधिकारी ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

हर्रैया, बस्ती। निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा के लिए आयुष्मान गोल्डनकार्ड तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों का ई-केवाईसी 10 दिन में पूरा करने के लिए जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालयों का कार्य अपूर्ण पाए जाने पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया तथा सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया है कि वे एबीएसए के साथ स्कूलों का भ्रमण करके सभी कार्य पूर्ण कराए। उन्होंने नवंबर, दिसंबर माह में गो संरक्षण अभियान संचालित करने का निर्देश दिया है।

समीक्षा में उन्होंने पाया कि जिले में लगभग 1113000 गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य है, जिसके सापेक्ष अभी तक 611508 गोल्डन कार्ड बन गए हैं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि पिछले एक माह की है, जिसमें लगभग तीन लाख कार्ड बनाए गए हैं। अभियान के प्रारंभ में 8 से 10000 गोल्डन कार्ड प्रतिदिन बनाए जा रहे थे परंतु अभी यह गति धीमी हो गई है। उन्होंने निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर अवशेष सभी लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाएं।

इसी प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के अंतर्गत 112000 लाभार्थी किसान का ई-केवाईसी अवशेष था, इसमें से लगभग 75000 मृतक, लापता, शिफ्टेड  है। उन्होंने शेष लाभार्थी किसानों का ई-केवाईसी करने का निर्देश दिया है। समीक्षा में उन्होंने पाया कि जनपद में कुल 7 सहायक विकास अधिकारी कृषि तैनात हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक को दो-दो ब्लॉक का चार्ज देकर कार्य में गति लायें।

स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सप्ताह में दो पीएचसी तथा 6 हेल्थ वेलनेस सेंटर का निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजें। सबसे खराब उपलब्धि वाली चार-चार आशा एवं एएनम चिन्हित करें तथा उनकी बर्खास्तगी की कार्यवाही करें। कायाकल्प योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने पाया कि बालक- बालिकाओं तथा दिव्यांग टॉयलेट के निर्माण की प्रगति धीमी है। टायलीकरण का कार्य भी अपेक्षित गति से नहीं संचालित है। इसके लिए उन्होंने सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सहायक मतदाता रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जेंडर रेशियो बढ़ाने के लिए कार्य करें। महिलाओं एवं बालिकाओं का अधिक से अधिक फॉर्म 6 भरवाया जाए, 24 साल से अधिक आयु के व्यक्ति को मतदाता बनने के लिए फॉर्म 8 भरवाया जाए। उन्होंने मृतक, शिफ्टेड लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाने का भी निर्देश दिया है। विशेष रूप से उन्होंने 18 से 19 वर्ष आयु के नए मतदाताओं की संख्या बढ़ने पर बल दिया है।

उन्होंने कहा कि ग्राम समाज की भूमि पर किसी भी दशा में अवैध अतिक्रमण नहीं होना चाहिए, इसमें संलिप्त लेखपाल के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, एडीएम कमलेश चंद, सीएमओ डॉ. रमाशंकर दुबे, उप जिलाधिकारी गुलाबचंद, विनोद पांडे, शत्रुघ्न पाठक, आशुतोष तिवारी, डिप्टी कलेक्टर रमेश यादव, डीडीओ निर्मल द्विवेदी, बीएसए अनूप कुमार, सभी खंड विकास अधिकारी, एबीएसए, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गण तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें