बस्ती : डीसीसी-डीएलआरसी की बैठक हुई संपन्न, डीएम संग अन्य अधिकारी मौजूद

बस्ती । हर्रैया में डी.सी.सी./डी.एल.आर.सी. की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अंद्रा वामसी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने सभी किसानों से अपील किया है कि किसान क्रेेडिट कार्ड का नवीनीकरण तथा नया कार्ड बनाने का कार्य प्रारम्भ है। इसके लिए संबंधित बैंक से सम्पर्क किया जा सकता है। इसमें किसी प्रकार की कोई समस्या आती है, तो संज्ञान में लायें, जिससे समस्याओं का निराकरण तुरन्त किया जा सकें। उन्होने यह भी कहा कि जिन लाभार्थियों द्वारा लोन लिया गया है और जमा नही किया जा रहा है, ऐसे बकायेदार लाभार्थी को रिकबरी नोटिस जारी किया जाय।

उन्होने किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओ.डी.ओ.पी. वित्तीय सहायता, मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। उन्होने बैंकवार क्राप, एग्रीकल्चर, पीएमईजीपी, सीसीएल खाता, पीएम स्वनिधि, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, एआईएफ प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी स्तर पर ऋण पत्रावली लम्बित ना रहें तथा लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति शतप्रतिशत सुनिश्चित करें।

उन्होने बैंक के अधिकारियों से कहा है कि समय-समय पर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए बैठक करे, जिससे आकड़ों की फीडिंग में कोई व्यवधान ना रहें। बैठक का संचालन लीड बैंक मैनेजर आर.एन. मौर्या ने किया। इसमें सीडीओ जयदेव सी.एस., पीडी राजेश कुमार झा, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, डी.डी.एम. नाबार्ड मनीष कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक आशुतोष रंजन, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, उप दुग्धशाला विकास प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, सी.बी.ओ. डा. अनिल कुमार, विभिन्न बैंको के जिला समन्वयक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें