बस्ती : सरयू नदी की सोती में लापता युवक का मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

बस्ती । दुबौलिया थाना क्षेत्र के बाबा राम निहालदास कुटी उमरिया के बगल रिंग बांध के नीचे नाले में एक 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । ग्राम पंचायत ऊंजी के राजस्व गांव कनघुसरा गांव निवासी विकास चौधरी 22 पुत्र स्व लालजी का शव पुलिस चौकी उमरिया से पांच सौ मीटर दूरी पर स्थित बाबा राम निहालदास कुटी के रिंग बांध के दक्षिण नाले में मिला।जिसकी जानकारी सुबह होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस चौकी उमरिया एवं दुबौलिया पुलिस को दिए। मौके पर प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पाठक, रविन्द्र शर्मा चौकी इंचार्ज डेईडीहा व चौकी उमरिया की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

घटना की सूचना पर फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच कर जांच करने में जुटी है। विकास चौधरी की घर से मात्र डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर लाश मिलने की सूचना आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई । परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है। मृतक के बड़े भाई महेश ने बताया कि छोटा भाई विकास चौधरी खेती का कार्य करता था।ट्रैक्टर चलाने के साथ सेना में भर्ती के लिए तैयारी करता था। रात में 8 बजे से घर से लापता था। फोन लगाने के बाद रिसीव नही हो रहा था। सुबह घर से मात्र डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर रिंग बाध के नीचे नाले में शव मिला है। उसके पीछे के जेब में मोबाइल भी मौजूद है। हम लोगों को आशंका है कि हमारे भाई की हत्या कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक विनय पाठक ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें