बस्ती : पचवस झील का डीएम ने किया निरीक्षण

छावनी, बस्ती। जल संरक्षण के उद्देश्य से हर्रैया तहसील में पचवस झील का जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। यह झील लगभग 30.31 हेक्टयर एरिया में है। उन्होने उप जिलाधिकारी हर्रैया को नायब तहसीलदार की अध्यक्षता मे राजस्व टीम गठित कर इसके सीमांकन कराने का निर्देश दिये है। उन्होने बीडीओ विक्रमजोत को निर्देश दिया कि झील के चारो तरफ बंधा बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने पचवस, कनेथू बुजुर्ग, चंदोताल तथा मनोरमा नदी के पुनरूद्धार के संबंध में सर्वे करके जल प्रबंधन की कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, बीडीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें