बस्ती : कांवड़ यात्रा की तैयारी के लिए हुई बैठक

बस्ती। विक्रमजोत में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देश पर आगामी श्रावण मास में होने वाले कावड़ यात्रा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय की अगुवाई में थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय के मौजूदगी में थाना परिसर में सभी अधिकारी तथा कर्मचारियों के साथ बैठकर निर्णय लिया गया कि आस्था के इस महा पर्व की काँवड़ यात्रा सुगम यात्रा बनाने के लिए आम आदमियों की मदद ली जाय।

बैठक में उपस्थिति सभी अधिकारी तथा कर्मचारियों को थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि छावनी थाने के अंतर्गत कुल 24 किलोमीटर से अधिक हाईवे है जिस पर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।कांवरियों की सुरक्षा हेतु आम जनमानस की मदद से कांवड़ यात्रा को सुगम और शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान हाईवे पर पड़ने वाले कट को बंद कराने का भी निर्देश संबंधित विभागीय जिम्मेदारों को दिया गया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत हाईवे के पास लगे अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरों को जोड़ने और लोगो को सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर जागरूक करने का निर्णय लिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें