बस्ती : पुलिस की तत्परता से बालक हुआ बरामद

बस्ती। हर्रैया पुलिस की तत्परता से घर से बिना बताए गायब हुए बालक को पुलिस ने बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामला मुकामी थाना क्षेत्र अन्तर्गत मझौवा बाबू गांव का है। उक्त गांव निवासी महिला उर्मिला देवी पत्नी विष्णु गौड़ ने हर्रैया पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा अंकुर गौड़ घर से सुबह आम तोड़ने निकला था लेकिन रात हो गई अभी तक वापस नहीं आया है। उसने अपने बालक के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई। कोतवाल राणा डीपी सिंह ने बादिनी के तहरीर को गंभीरता से लेते हुए गुमशुदा बालक को ढूंढने के लिए पुलिस की पांच टीमों को लगाया।

परिजनों के साथ बरामद बालक

पुलिस की मेहनत रंग लाई और गायब बालक को पुलिस ने लक्ष्मण घाट अयोध्या से सकुशल बरामद कर लिया। कोतवाल डीपी सिंह ने बताया कि बालक ने पूंछताछ में बताया कि वह घर से बिना बताए सरयू नदी में जल भरने चला गया था।और घर का रास्ता भटक जाने के कारण घर नहीं पहुंच पाया। हर्रैया पुलिस ने बालक के बरामदगी की सूचना परिजनों को देकर कोतवाली में बुलवाया और क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय की मौजूदगी में बालक को परिजनों के हवाले कर दिया।गायब बालक को पाकर परिजनों के चेहरे पर रौनक लौट आई और उन्होंने पुलिस परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें