
चंदौली । चंदौली लोकसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ पर सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट हुई। मामले को पुलिस ने संभाल लिया था। लेकिन कुछ घंटो बाद फिर एक बार सपा और भाजपा के समर्थक आमने-सामने हो गए।
भाजपा विधायक साधना सिंह के समर्थकों ने पुलिस के डंडे लेकर भांजने लगे, अपशब्द कहें। इस पर नाराज लोगों ने विधायक सहित पुलिस कर्मियों और समर्थकों को पत्थरबाजी कर खदेड़ दिया। इसके बाद मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस मामले को चुनाव आयोग ने संज्ञान में लिया है।
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में रविवार को प्रदेश में 13 संसदीय सीटों पर शतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। इस बीच चंदौली के पराहूपुर सिकटिया में सपा-भाजपा कार्यकर्ता पोलिंग बूथ के बाहर भिड़ गए। बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करा दिया था।
इसके कुछ ही घंटे बाद मुगलसराय भाजपा विधायक साधना सिंह समर्थकों के साथ पहुंची और दोबारा बवाल होने लगा। समर्थकों ने पुलिस के डंडे छीनकर दूसरे समर्थको चलाना शुरु कर दिया। माहौल तनावपूर्ण हो गया। बवाल को शांत कराने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और शांत कराया।
इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते चुनाव अयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। इधर जिलानिर्वाचन अधिकारी ने इलाके में अतिरिक्त फोर्स को तैनात कर अपर जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।










