सावधान : यूपी में स्वाइन फ्लू का कहर जारी, महिला की मौत, 14 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा…

मेर । मेरठ में स्वाइन फ्लू ने अपना कहर बरपा दिया है। स्वाइन फ्लू की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। जबकि पूरे जिले में स्वाइन फ्लू के 14 मरीज मिल चुके हैं। दिल्ली-एनसीआर में स्वाइन फ्लू को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। मेरठ में भी स्वाइन फ्लू ने अपने पैर पसार लिए हैं। मेडिकल कॉलेज में हुई जांच में अब तक 14 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। स्वाइन फ्लू की चपेट में आकर कंकरखेड़ा निवासी एक महिला की पहले ही मौत हो चुकी है। एक अन्य महिला की भी शनिवार को स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। सीएमओ डाॅ. राजकुमार का कहना है कि यह महिला मरीज अस्पताल में भर्ती थी।

सीएमओ का कहना है 

प्रशासन के पास स्वाइन फ्लू से निपटने के तमाम संसाधन मौजूद हैं। मेडिकल काॅलेज में संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। अभी तक 14 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। निजी अस्पतालों को भी स्वाइन फ्लू को लेकर कड़ी हिदायत जारी की गई है। किसी भी संदिग्ध मरीज की सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग को देने के निर्देश दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें