मारपीट कर पत्नी को घर से निकाला, ट्रिपल तलाक दिया

मेरठ। ट्रिपल तलाक के मामले अभी भी रुक नहीं रहे है। आए दिन मुस्लिम महिलाओं के साथ तलाक की घटनाएं सामने आ रही है। रविवार को भी एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया, जब एक महिला को दहेज की मांग पूरी ना होने पर तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।
आसमा पुत्री चांद मियां निवासी पूर्वा इलाही बख्श थाना ब्रह्मपुरी ने बताया कि 10 साल पहले उसकी शादी आबिद पुत्र अनीस कुरैशी के साथ हुई थी। आरोप है कि उसके ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे, जिस कारण आए दिन उसके साथ मारपीट और उसका उत्पीड़न किया जाता था। पति, ससुर, सास सईदा, जेठ आसिफ आए दिन उसके साथ मारपीट करते रहते थे। आसमां ने बताया कि उसके ससुर और पति अपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उन पर विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पति व ससुर का क्षेत्र में आतंक है, उनके सामने कोई बोल नहीं पाता। आसमा कहना है कि 26 मार्च को जब वह घर पर थी, तभी पति, ससुर व सास गाली गलौज करते हुए आए, उसके साथ मारपीट की, जब उसने विरोध किया था पति ने तीन तलाक दे दिया। तमंचे की बट मारकर उसे घायल कर दिया। आसमा की तहरीर पर ब्रह्मपुरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें