
भास्कर समाचार सेवा किरावली। तहसील के गाँव गढींमा में शुक्रवार को चौ विजयभान सिंह देशवाल के स्वर्गीय पिताजी चौ.अतरसिंह (काका जी) एवं माता जी स्वर्गीय सिंगारी देवी जी की प्रतिमाओं का अनावरण भरतपुर कैबिनेट मंत्री महाराज विश्वेंद्र जी के कर कमलों द्वारा किया गया इस दौरान गाँव में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोगों सहित गढींमा गांव की समस्त परिवार सरदारी को आमंत्रित किया।इस परिपेक्षय मे प्रतिमाओं के साथ गाँव एंव क्षेत्र मे रथ यात्रा दिनांक 25 जनवरी 2023 को निकाली गई मूर्ति अनावरण के दौरान विधिविधान से पूजा एवं हबन कराया गया। रामायण का एक दिवसीय पाठ भी कराया गया।बृजकेशरी देशवाल ,
चौ. विजय भान सिंह देशवाल एडवोकेट ने कार्यक्रम मे सम्मलित अतिथि गणों का साफा एवम माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। तथा कैविनैट मंत्री महाराजा विश्वेंद्र सिंह जी को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया
इस दौरान-पूर्व राज्यमंत्री चौ उदयभान सिंह जी पूर्व मंत्री, बृजेश चाहर , भूपसिंह इंदोलिया, मुकेश डागुर, राजवीर चाहर प्रधान, भरत सिंह सोलंकी, रविन्द्र जादौन, केदार प्रधान, गोविंद,सुखवीर प्रधान गढींमा , रौनक सोलंकी, अर्जुन छौकर, भरत सिंह , देशराज सिंह, प्रेम प्रधान गढींमा, जयपाल प्रधान जाजऊ, ओमी काका, रमेश देशवाल , बलदेव देशवाल इत्यादि मौजूद रहे ।















