
भास्कर समाचार सेवा सहारनपुर। भावना बाल पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया ब्लॉक बलियाखेड़ी क्षेत्र के ग्राम पापडेकी रसूलपुर स्थित भावना बाल पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया तथा विद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया प्रतियोगिता में मेधावी विद्यार्थियों को गाँव के सम्मानित लोगों ने ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।
बृहस्पतिवार को भावना बाल पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक उत्सव का उद्घाटन ग्राम प्रधान सुरेंद्र सैनी व प्रबंधक मुनेश सैनी ने संयुक्त रूप से किया कक्षा एक से आठ तक के छात्रों को प्रगति रिपोर्ट कथा सम्मान चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया इसी के साथ विद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया प्रतियोगिता में सौ अंकों की परीक्षा की कराई गई जिसमें प्रथम स्थान पर विनीत कुमार पुत्र रणधीर कुमार कक्षा सात, काजल कुमारी पुत्री मैनपाल कश्यप कक्षा छः, सागर कश्यप पुत्र मैनपाल ने तृतीय स्थान, विशु, प्रिंसी व लकी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में प्रथम स्थान हुमेरा पुत्री मुजम्मिल कक्षा एक व द्वितीय स्थान काजल पुत्री मेमपाल कक्षा छ: और तृतीय स्थान मुदस्सीर पुत्र गयूर कक्षा आठ ने प्राप्त किया। विभिन्न कक्षाओं नर्सरी से कक्षा आठ तक क्रमशः प्रथम स्थान सदफ, नवाजिश, मिस्ट्री, शिफा, शताक्षी हबीबा, प्रिंसी, विशु, काजल, हुमेरा, मुदस्सिर व द्वितीय स्थान उजैफ, आफिया, शिफा, मुस्कान, इलमा, ज़ैद, वंशिका, अंशुम, आयुष, आराधना, सागर, व तृतीय स्थान चिराग, आयत, लक्षिता, रिजा, मिस्ट्री, अबूजर, लक्ष्य, तारीख, कशिश, विनीत, ज्योति ने प्राप्त किया। मेधावियों को ग्राम प्रधान व प्रधानाचार्या चिंकी सैनी ने संयुक्त रूप से ट्राफी व प्रमाणपत्र देकर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया और विद्यालय के अध्यापक चिंकी सैनी, मुकुल सैनी, काजल बर्मन, अंजली कुमारी, हिमांशी, मिशा सैनी, मीनाक्षी सैनी, आँचल, रिया सैनी ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विद्यालय के प्रबंधक मुनेश सैनी ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत सभी बच्चों की शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षा ही सभी के उज्जवल भविष्य व देश के विकास का आधार है। शिक्षा ही वह साधन है जिसे किसी के द्वारा छीना नहीं जा सकता है। विद्यालय के सभी प्रबंधन स्टाफ की ओर से हम सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते है।














