भोगांव पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, एक दर्जन चोरी की बाइकों सहित 6 गिरफ्तार



भोगांव/मैनपुरी- थाना पुलिस ने बडी सफलता हासिल करते हुये एक दर्जन बाइकों सहित छः चोरों को बन्दी बना लिया है जबकि मुख्य आरोपी भाग जाने में सफल हो गया। इस सफलता का खुलासा थाना कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह ने करते हुये थाना पुलिस की पीठ थपथपाई है।


पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार पाण्डेय केे निर्देशन में वाहन चोरों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक पहुप सिंह एंव कस्वां इन्चार्ज भूपेन्द्र सिंह सिरोही एंव भारी पुलिस के साथ क्षेत्र में वाहन चोरों की तलाश में थे तभी मुखबिर की सूचना पर मैनपुरी मार्ग पर ग्राम भदौरा के समीप एक युवक को मोटर साइकिल काटते हुये पकड़ लिया। पकडे़ गये युवक ने अपना नाम व पता सैफ अली पुत्र शाहिद हुसैन निवासी मुहल्ला करियानीम भोगांव बताया। उसकी निशानदेही पर 11 बाइक एंव दो बाइक के पार्ट्स बरामद करते हुये पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गये आरोपियांे ने अपना नाम व पता मुन्ना उर्फ अरमान अली पुत्र इरशाद अली निवासी मुहल्ला गांधी नगर, राजू उर्फ महकू पुत्र रामनिवास, अन्जीव पुत्र सत्यप्रकाश, मोनू उर्फ राजेन्द्र पुत्र शिवशरन, मनीश पुत्र सुनील कुमार निवासी जैतूलपुर थाना भोगंाव बताया। पकडे गये आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन, एक कटर मशीन, 11 बाइक, 2 बाइकांे के पाटर््स बरामद किये गये हैं। इस मामले का खुलासा करते हुये पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी अर्जुन पुत्र अज्ञात थाना व कस्वा बिशुनगढ, चुन्नू उर्फ चन्द्रशेखर निवासी जैतूलपुर मौके से फरार हो गये। उन्होेने बताया कि अर्जुन बाइकों को चोरी करके भोगांव निवासी मुन्ना उर्फ अरमान एंव सैफ अली बाइक मिस्त्रियों को बेचता था।

खबरें और भी हैं...