UP बोर्ड एग्जाम में बड़ा एक्शन, व्यवस्थापक पद से हटाये गये प्रभारी प्रधानाचार्य, जाने मामला

लखनऊ। लखनऊ के जिला विद्यालय निरक्षक अमर कांत सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला लखनऊ में बनाए गए कई केंद्रों पर जांच करने पहुंची थी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुन्नी इंटर कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र का भी दौरा किया। इस दौरान केंद्र व्यवस्थापक द्वारा बच्चों के जूते चप्पल उतरवाए जाने की बात सामने आई।

पेंसिल बॉक्स को बरामदे में पाया गया

जबकि समस्त परीक्षार्थियों को जूते पहनकर बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के निर्देश है। इसके अलावा केंद्र में कक्ष निरक्षकों के मोबाइल को सुरक्षित रखने की व्यवस्था भी गेट के बाहर नही की गई थी। सभी मोबाइल प्रधानाचार्य के कक्ष में कलेक्ट कराए गए थे। इसके अलावा एक छात्रा के पेंसिल बॉक्स को बरामदे में रखा पाया गया।

परीक्षा केंद्र में दिखा साफ सफाई का आभाव

साथ ही परीक्षा केंद्र में साफ सफाई का भी आभाव दिखा। इन सब खामियों के कारण परीक्षा संबंधी कार्यों में शिथिलता बरतने और पर्यवेक्षी दायित्वों के निर्वाहन न करने का दोषी पाए गए। उस पर कार्रवाई करते हुए केंद्र व्यवस्थापक शकील अहमद को हटा दिया गया। उनके स्थान पर वरिष्ठ शिक्षक खालिद सिद्दीकी को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें