BIG BREAKING : 1 मार्च 2020 से ATM में नहीं मिलेंगे 2000 के नोट

नई दिल्ली. चेन्नई के इंडियन बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए अपने एटीएम में 200 रुपए के ज्यादा नोट डालने का फैसला किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैंक अपने एटीएम में अब 2,000 रुपए के नोट नहीं डालेगा। बैंक के अधिकारी ने बताया कि एटीएम से पैसे निकालने के बाद ग्राहक 2,000 रुपए के नोट का खुदरा कराने के लिए बैंक की शाखा में आते हैं। इसलिए हमने तत्काल प्रभाव से एटीएम में 2,000 रुपए का नोट लोड नहीं करने का फैसला किया है।

1 मार्च के बाद एटीएम से निकाल लिए जाएंगे 2,000 के बचे हुए नोट

उन्होंने कहा कि जिन ग्राहकों को 2,000 रुपए का नोट चाहिए, वे शाखाओं में जाकर इनकी निकासी कर सकते हैं। वे बैंक शाखा व एटीएम में 2,000 के नोट को जमा भी कर सकते हैं। बैंक अब 2,000 के नोट के बदले एटीएम में 200 के नोट डालेगा। बैंक के मुताबिक एक मार्च के बाद एटीएम में 2,000 के पड़े हुए नोट निकाल लिए जाएंगे। इलाहाबाद बैंक के एटीएम के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि विलय के बाद उनके एटीएम के बारे में फैसला किया जाएगा।

अन्य बैंकों के एटीएम में मिलते रहेंगे 2,000 के नोट

अन्य बैंकों के एटीएम में 2,000 के नोट मिलते रहेंगे। फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम्स के प्रेसिडेंट वी बालासुब्रमण्यन ने कहा कि हमारे ग्राहक निजी बैंकों की ओर से 2,000 के नोट की लोडिंग बंद करने का कोई निर्देश नहीं है। कंपनी देश में कई बैंकों के एटीएम नेटवर्क को मैनेज करती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक