फतेहपुर में घटी बड़ी घटना, गाय को काटने पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । मलवां थाना क्षेत्र के चितौरा गांव में पीआरबी की सूचना में पहुंची पुलिस को गाय का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ था। गाय के पैर के साथ शरीर का कुछ अन्य हिस्सा भी गायब था। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि यहां अक्सर गोकशी होती है इसमें मुख्य रूप से थाना क्षेत्र के सरांय खरगू के पेशेवर लोग शामिल हैं जिनका मुख्य काम गरीब किसानों को फंसा कर उनके गोवंश को सस्ते दाम में खरीदकर गोकशी के स्थान तक पहुंचाना है। गोकशी करने में खरगू सराय सहित सनगांव के भी गोतस्कर भी शामिल हो सकते हैं। शनिवार को खरगू सरांय का एक ब्यक्ति गाय लेकर चितौरा गया जहां कई लोगो ने मिलकर गाय को काट दिया। इससे पहले कि गोमांस को काटकर बिक्री करते। किसी ने 112 पुलिस को सूचना दे दी।

पुलिस को देखकर सभी मौके से भाग खड़े हुए। गोकशी की घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा। ग्रामीणों में भारी आक्रोश रहा। लोगो का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाए रही। इस बाबत थानाध्यक्ष मलवां मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को चितौरा गांव में गोकशी की सूचना पीआरबी को मिली थी कांस्टेबल अवधेश की तहरीर पर धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत अज्ञात लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

वहीं इस मौके पर मिले कटे गोवंश का पोस्टमार्टम कराया गया। कई लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है अभी तक की जांच में तीन लोगों की भूमिका मिली है जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है अभी जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें