लॉकडाउन में बड़ी खबर : बस्ती में 24 घण्टों में चार खुदकुशी, ये संजोग या मानसिक विकार

बस्ती । जनपद में पिछले 24 घंटों के भीतर विभिन्न थाना क्षेत्रों में चार आत्महत्याओं ने लोगों को सोचने पर विवश कर दिया। लॉक डाउन के बीच इन चार आत्महत्याओं को लेकर भिन्न-भिन्न प्रकार के तर्क लोग प्रस्तुत करें, पर क्या वाकई में इस समय लोगों के अंदर मानसिक विकार उत्पन्न हो रहे हैं जिसे कम करने की जरूरत है।

पुलिस की मानें तो गुरुवार की सुबह से लेकर शुक्रवार की दोपहर तक चार जाने फंदे से झूल चुकी है। जो इस प्रकार है गुरुवार की सुबह पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पचपेड़िया निवासी 25 वर्षीय युवक चिराग अली ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला खत्म कर लिया। घटना के बाद से पिता महबूब अली व परिवारीजन गहरे सदमे में हैं।

चिराग अली टैम्पू चलाता था। उसने आत्महत्या जैसा खौफनाम कदम क्यों उठाया, यह जांच में पता चलेगा। फिलहाल पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष सर्वेश राय ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना के पीछे लोग तरह—तरह के कयास लगा रहे हैं। कुछ लोग हत्या के पीछे चिराग अली का अवसाद में होना कारण बताया तो कुछ लोग व्यक्तिगत मामलों की ओर इशारा कर रहे हैं। मौके से कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है।

दूसरी घटना रुधौली थाना क्षेत्र के तकरौली गांव में गुरुवार की शाम 18 वर्षीय एक युवती की लाश पेड़ से लटकती हुई मिली। पुलिस ने शव को कब्जे ले लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया। तक रौली निवासी नंदू खेती किसानी करते हैं उनके तीन बेटे काम के सिलसिले में मुंबई रहते हैं दो बेटियों में पूजा छोटी थी जबकि बड़ी बेटी की शादी कर चुके हैं।

परिजनों के अनुसार गुरुवार की शाम नंदू उनकी पत्नी लाली गेहूं की कटाई करने के लिए खेत गए थे। घर पर रीता और उसकी भाभी थी। शाम करीब 4:30 बजे रीता घर से निकल गई। थोड़ी देर बाद ग्रामीणों की नजर बाग में एक पेड़ पर लटकी लाश पड़ी। सूचना पर माता-पिता मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारने के बाद सूचना पुलिस को दी। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

तीसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बिरऊपुर में 35 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के बिरऊपुर निवासी 35 वर्षीय सूरज विश्वकर्मा अपनी पत्नी व दो बच्चों तथा भाई लल्लू के साथ घर पर रहते थे। गुरुवार की दिन में 3:00 बजे सूरज विश्वकर्मा उर्फ योगीराज ने छत में लगी कुंडी के सहारे गमछा लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों की मानें तो युवक मानसिक रूप से परेशान था।

चौथी घटना शुक्रवार की सुबह कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कजरी कुंड गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीय युवक की लाश पेड़ से लटकती मिली है। मौके पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कजरी कुंड वन बिहार के पास संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीय युवक अशोक कुमार पुत्र गुरु नारायण निवासी पटखौली राजा थाना कप्तानगंज की लाश पेड़ से लटकती मिली। इस सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इसके बाबत थानाध्यक्ष कप्तानगंज सौदागर राय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। इस पूरे मामले को लेकर बातचीत करने पर डॉ वीके वर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में काफी लोग परेशान हैं जिस कारण उनके अंदर नकारात्मक सोच बढ़ रही है। लोगों के पास काम कम है और बातचीत करने वाले भी नहीं जो एक कारण माना जा सकता है। जबकि पुलिस विभाग इस महज एक संजोग मान रही है।

खबरें और भी हैं...