बड़ी खबर : पुलवामा में दो आतंकी मारे गए, मुठभेड़ जारी

पुलवामा । पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के राजपोरा इलाके में सोमवार शाम शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मंगलवार सुबह दो आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकियों के पास से दो एके.47 राइफल और अन्य सामान बरामद किया है। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं। मुठभेड़ जारी है।

सुरक्षाबलों को पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में सोमवार शाम आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने पास आता देखा उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने सबसे पहले आतंकियों को सरेंडर करने को कहा। आतंकियों ने इसे अनसुना कर सुरक्षाबलों पर गोलीबारी जारी रखी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

खबरें और भी हैं...