बिग बॉस 13: घर से बेघर होते ही मधुरिमा पर भड़के आदित्‍य, मिलना तो दूर की बात है मैं तो…

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में हर वीकेंड का वार की तरह इस हफ्ते भी घर का एक कंटेस्‍टेंट घर से बेघर हो गया है। बता दें, यह कोई और नहीं बल्‍कि घर में खूब विवादों में रहे विशाल आदित्‍य सिंह (Vishal Aditya Singh) हैं। दिलचस्‍प बात ये है कि घर से बाहर आते ही विशाल ने हैरान कर देने वाले बयान दिए हैं। देखें क्‍या-क्‍या कहा विशाल ने…

बता दें, घर से बाहर होते ही विशाल आदित्‍य सिंह (Vishal Aditya Singh) ने अपनी एक्‍स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) को लेकर अपनी जमकर भड़ास निकाली है। गौरतलब है कि मधुरिमा ने घर के अंदर ही विशाल को चप्पल और फ्राइंग पैन के जरिए उनके साथ मारपीट की थी। हालांकि इसके बाद उनको घर से बेघर होना पड़ा था। जिसको लेकर अब घर बाहर आ चुके आदित्‍य ने अब अपनी चुप्‍पी तोड़ी है।

https://www.instagram.com/p/B8EnQBWBv9y/?utm_source=ig_embed

अपने हालिया इंटरव्‍यू में बात करते हुए कहा, ‘मेरे और मधुरिमा के बारे में बात ही ना की जाए तो अच्छा ही है। हमारे बीच का इक्वेशन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा।’ इसके साथ ही अपने पैचअप पर बात करते हुए आदित्‍य ने कहा, ‘मैंने कभी भी ऐसा नहीं कहा कि मैं उससे पैचअप करुंगा। घर से बाहर आने के बाद कुछ चीजें मुझे पता चली है, इस वजह से मैं उससे एक दफा भी नहीं मिलना चाहूंगा।’

वहीं इसके बाद जब विशाल आदित्‍य सिंह (Vishal Aditya Singh) से पूछा गया कि वे किस कंटेस्टेंट को बिग बॉस 13 की ट्रॉफी जीतते हुए देखना चाहते हैं? तो इसके जवाब में उन्‍होंने असीम रियाज का नाम लिया। उन्‍होंने कहा कि असीम का गेम अच्‍छा है। उनको ही बिग बॉस 13 की ट्रॉफी मिलनी चाहिए। बिग बॉस से जुड़ी ऐसी ही चटपटी खबरें जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।