
शहजाद अंसारी
बिजनौर। नगीना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए लाई गई शराब के साथ दो लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। शराब के साथ पकडे गए दोनो आरोपियों को छुडाने के लिए सपा विधायक मनोज पारस ने तमाम हथकंडे अपनाए लेकिन कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे के सामने विधायक बेबस नजर आए।
तेजतर्रार थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मुरारी दोहरे ने अवैध शराब के कारोबार करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चला रखा है। कोतवाल द्वारा गठित टीम के एसआई सुभाष धनकड ने थाना ग्राम नंदपुर -मौलावाले के पास अल्टो कार में तलाशी के दौरान 4 पेटी अवैध शराब बरामद हुई।
कार में सवार दोनो लोगो ने अपने नाम साबिर पुत्र जमीर तथा शाहिद पुत्र हनीफ निवासी गण ग्राम बिंजाहेड़ी थाना नगीना जिला बिजनौर बताएं। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह यह शराब अपने वोटरों को लुभाने के लिए ले जा रहे थे। दूसरी ओर ग्राम धर्म से नगली निवासी योगेश्वर पुत्र रतिराम तथा ग्राम तेलीपुरा निवासी महेंद्र पुत्र बनवारी को अवैध 20 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
मजेदार बात यह रही कि चार पेटी अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडे जाने के बावजूद साबिर व शाहिद को छुडाने के लिए नगीना के सपा विधायक मनोज पारस ने कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे पर दबाव बनाने का काफी प्रयास किया लेकिन कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे विधायक मनोज पारस की गीदड भपकी में नही आए। पुलिस ने चारों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। इस संबंध में कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध कारोबार होने नहीं दिया जाएगा। अवैध कारोबार करने वाले व उनको संरक्षण देने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाही से अवैध कारोबार करने वालों में हडकम्प मचा हुआ है लेकिन उसके बावजूद भी कुछ बेशर्म किस्म के लोग अपनी कारगुजारियों से बाज नही आ रहे है।








