शहजाद अंसारी
बिजनौर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बिजनौर एवं नगीना लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में बिजनौर शहर में भव्य रोड शो किया। वहीं प्रियंका गांधी की एक झलक पाने के लिये बिजनौर शहर में हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
मंगलवार की सुबह बिजनौर पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने प्रिंयका गांधी का जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद सैंटमैरीज चौराहे से प्रिंयका गांधी का भव्य रोड शो प्रारंभ हुआ। रोड शो जैसे ही कांग्रेस के कैम्प कार्यालय पहुंचा तो सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी के ऊपर पुष्प वर्षा की।
जिसको देखकर प्रियंका गांधी काफी खुश दिखाई दीं। इसके बाद रोड शो शक्ति चौक से होता हुआ सिविल लाइन, पोस्ट ऑफिस, सदर मार्केट, मेरठ की चुंगी से चांदपुर की चुंगी होते हुए रामलीला मैदान से नूरपुर रोड से होते हुए जानी का चौराहा, मुस्लिम इंटर कालेज से थाना कोतवाली होते हुए एसआरएस चौक से वापस सैंटमैरीज पर ही जाकर सम्पन्न हुआ। रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी ने बिजनौर व नगीना लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में वोट एवं सपोर्ट की अपील की। इस दौरान प्रिंयका गांधी खुली जीप से लोगों का अभिवादन करते हुए चल रहीं थीं।
वहीं सड़कों के किनारे एवं मकानों की छतों पर महिलायें, पुरुष एवं छोटे बच्चे प्रियंका गांधी को देखने को बेताब दिखायी दिये। रोड शो में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद राशिद अल्वी, जिलाध्यक्ष बाबू डूंगर सिंह, सुधीर पाराशर सहित हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे।
बताते हले रोड शो के दौरान लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. यहां बिजनौर में उनके रोड शो के दौरान हंगामा हो गया. रोड शो के दौरान भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. प्रियंका कांग्रेस उम्मीदवार नसीमुद्दीन सिद्दीकी के समर्थन में रोड शो कर रही थीं.
दरअसल, बिजनौर में जब प्रियंका गांधी रोड शो कर रही थीं तब वहां पर कुछ बीजेपी के कार्यकर्ता आ गए. तभी प्रियंका ने उनकी ओर इशारा किया और मुस्कुराते हुए उनपर फूल-कांग्रेस का झंडा फेंक दिया.
जिसके बाद वहां मौजूद बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. कांग्रेस कार्यकर्ता चौकीदार चोर है के नारे लगा रहे थे, तो वहीं बीजेपी वालों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए. वहां बीजेपी कार्यकर्ता प्रियंका के काफिले के सामने ही खड़े हो गए, जिनपर प्रियंका ने फूल-मालाएं फेंकी.
गौरतलब है कि बिजनौर में पहले चरण में 11 अप्रैल को ही मतदान होना है, यहां कांग्रेस के नसीमुद्दीन सिद्दीकी, बीजेपी के कुंवर भारतेंद्र सिंह और बसपा के मलूक नागर के बीच मुकाबला है.









