बिजनौरः नगीना पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले दो फर्जी पत्रकारों को भेजा जेल

शहजाद अंसारी


बिजनौर। किशोरी के परिजनो को वीडियों डिलिट करने के नाम पर एक लाख रुपए मांगना दो फर्जी पत्रकारो को उस समय महंगा पड गया जब पुलिस ने दोनो फर्जी पत्रकारों के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया। पुलिस की कार्रवाही से फर्जी पत्रकारो में हडकम्प मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार जनपद के थाना नगीना क्षेत्र निवासी एक महिला ने सेमवार को नगीना कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे को एक शिकायती पत्र देकर कार्रवाही की मांग करते हुआ कहा था कि उसकी एक नाबालिग पुत्री जिसकी उम्र 13 वर्ष है। बीती 26 अक्टुबर को नगीना से अपने गांव आ रही थी तभी रास्ते में उसे गांव का ही राजा उर्फ नितिन नाम का लडका मिल गया वह उसकी पुत्री को घर छोडने के बहाने खेत में ले गया और उसने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। जब उसकी पुत्री आरोपी से बचकर घर आ रही थी तो रास्ते में विजय पाण्डे पुत्र रमाकान्त पाण्डे व संदीप पाण्डे पुत्र विजय प्रकाश निवासीगण कताई मिल नगीना मिले और दोनो लोगो ने अपने को बडे न्यूज चैनल का पत्रकार बताते हुए उसकी पुत्री को जान से मारने की धमकी देकर उसकी वीडियो बनाई। 

विजय और संदीप ने बाद में वीडियो को टीवी पर चलाने की धमकी देकर पांच हजार वसूल लिए। पीडित परिवार को बाद में पता चला कि यह लोग फर्जी पत्रकार है इनके एक भाई अजय पाण्डे पर भी पूर्व में एक लेखपाल को ब्लैकमेल करने का नगीना थाने में मुकदर्म दर्ज है। बीते दिन 08 नवम्बर को कथित पत्रकार विजय और संदीप गावं के ही एक व्यक्ति यांगेश पुत्र मेघराज को लेकर फिर से ब्लैकमेल करने के लिए पीडित के घर पहुंच गए और एक लाख रुपए की डिमांड करने लगे। पीडित नें कथित पत्रकारों के आतंक से तंग आकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। कोतवाल कृष्ण मुरारी देहरे ने मांमले कां गंभीरता से लिया और कार्रवाही करते हुए आरोपी राजा उर्फ नितिन कथित पत्रकार विजय पाण्डे, संदीप पाण्डे को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है। कोतवाल कुष्ण मुरारी दोहरे ने बताया कि आरोपियो का एक साथी योगेश अभी फरार है जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...