बिजनौर : पैसेंजर ट्रेन का आखिरी कोच शटिंग नेट से टकराया, बड़ा हादसा टला 

शहजाद अंसारी
बिजनौर। रेलवे स्टेशन पर शटिंग के दौरान कोटद्वार पैसेंजर ट्रेन का आखिरी कोच शटिंग नेट से टकरा गया जिससे रेलवे प्रशासन में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने कोट को शटिंग नेट से हटवाया।
  जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह शटिंग लाइन पर नजीबाबाद कोटद्वार पैसेंजर को शटिंग कराया जा रहा था। अचानक ट्रेन का आखिरी कोच शटिंग नेट तोड़कर आगे बढने लगा जिससे शटिंग स्टॉफ में खलबली मच गई। सूचना पर रेल प्रशासन में भी हड़कम्प मच गया।
एसएस अरविंद कुमार ने मौके पर पहुंचकर जानकारी हांसिल की और रेल कर्मचारियों की मदद से कोच को शटिंग नेट से हटवाने का कार्य प्रारंभ करवाया। इस दौरान कोटद्वार को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन भी काफी देरी से रवाना हुई यात्री प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतेजार करते रहे।

खबरें और भी हैं...