बिजनौर : प्रशिक्षण शिविर में शिक्षकों को दिए टिप्स, बताई ये बातें…

शहजाद अंसारी

बिजनौर/नगीना। ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम में ऑपरेशन शिक्षा कायाकल्प के तहत नगर क्षेत्र नगीना व कोतवाली ब्लॉक् के शिक्षकों को बीआरसी पुरैनी पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर अशोक कुमार व नीरज वर्मा द्वारा दिया गया जिसमें बच्चो की ग्रेडिंग करने के पश्चात भाषा और गणित को और रोचक ढंग से पढ़ने के नए तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया। कोतवाली ब्लॉक के बीआरसी पुरैनी में ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम के तहत नगीना नगर व ग्रामीण क्षेत्र के 120 शिक्षक शिक्षिकाओं को ऑपरेशन शिक्षा कायाकल्प का पांच दिवसीय प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर अशोक कुमार व नीरज वर्मा द्वारा दिया गया जिसमें उन्होंने बच्चों की मॉनसिक स्थिति के अनुसार ग्रेडिंग करने व उन्हें रोचक तरीके से पढ़ाने के टिप्स दिए और ग्रेडिंग लर्निंग के बारे में विस्तार से भाषा व गणित का व्यवहारिक प्रशिक्षण चार्ट, स्कूलों में जाकर प्रेक्टिकल व प्रथम एप को चलाने के बारे में विस्तार से बताया।

वरिष्ठ शिक्षक ट्रेनर अशोक कुमार ने बताया कि इस व्यवहारिक प्रशिक्षण से जहां शिक्षकों को अपने शिक्षण को बेहतर करने में मदद मिलेगी वहीं बच्चो को भी और रोचक ढंग से पढ़ने को मिलेगा नगर व ब्लॉक क्षेत्र के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य मनीष कुमार, निशाकर, सलीम जावेद, महिपाल सिंह, कुलदीप सिंह, संजीव गुप्ता, रहमत इस्लाम, सबीहा शहनाज़, सना सय्यद, मीनाक्षी कपूर, बदरुनिशा, ओसामा खातून आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...