
- एसपी को बदमाशो ने दी सलामी
प्रतापगढ़। नगर कोतवाली के पूरे ईशवरनाथ गाँव में बाइक सवार बदमाशों ने एक राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी। राज मिस्त्री की हत्या सदर विधायक के पैतृक निवास के समीप हुई। कप्तान के चार्ज लेते ही बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दे डाली ।
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे ईशवरनाथ निवासी 45 वर्षीय राम पाल राज मिस्त्री था। वह रविवार की रात अपने घर जा रहा था तभी सदर विधायक के पैतृक आवास के समीप पूरे ईशवर नाथ के पास बाइक से आये दो बदमाशों ने उसको गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। गोली मारकर बदमाश फरार हो गये। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्यारों की तलाश में जुटी रही। एसपी को बदमाशों ने राज मिस्त्री की हत्या कर सलामी दी है।










