निर्माणधीन पुलिया के गड्ढे में गिरा बाइक का पहिया, युवक की मौत

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।प
रीक्षितगढ़ बीती रात बाइक से घर की ओर आ रहे अमरसिंहपुर निवासी शिवम पुत्र सोमपाल (16) की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक के साथ यश पुत्र बबलू भी घायल हो गया।

घटनाक्रम के अनुसार, हादसा ग्राम खानपुर बांगर के समीप निर्माणधीन पुलिस के पास हुआ। बाइक का पहिया गड्ढे में गिर गया। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला और उनके परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को मेडिकल भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान शिवम की मौत हो गई। यस गंभीर रूप से घायल होने पर चिकित्सकों ने दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। शिवम का गांव के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। शिवम तीन भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था। शिवम की मौत पर उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

खबरें और भी हैं...