
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के अंतर्गत एक शानदार पहल देखने को मिल रही है। प्रदेश सरकार के आदेश पर डीएम के निर्देश अनुसार जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम के अंतर्गत केक काटकर जन्म उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें जनपद की 115 महिलाओं को सम्मान पत्र के साथ साथ बेबी किट भी वितरण की गई है। डासना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्रा ने दैनिक भास्कर संवाददाता एम जे चौधरी को जानकारी देते हुए बताया कि शासन की मंशा के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के सभी स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्रों पर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के अंतर्गत केक काटकर बेबी जन्म उत्सव कार्यक्रम मनाया गया है । जहां पूरे जनपद में 115 महिलाओं को सम्मान पत्र के साथ बेबी किट का वितरण किया गया है। वही डासना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 36 महिलाओं को सम्मान पत्र के साथ साथ उन्हें बेबी किट भी दी गई। यह कार्यक्रम शासन के आदेश पर महीने के पहले सोमवार और आखिरी सोमवार को हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया जाएगा । डासना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर भारत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम को सफल कराने में जहां जिला प्रशासन की टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ डासना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा बेहतर तरीके से बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के अंतर्गत बेबी जन्मोत्सव कार्यक्रम को मनाया गया है। वही जिलाधिकारी के आदेश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी और उनकी टीम द्वारा महिलाओं को सम्मान पत्र के साथ-साथ बेबी किट भी वितरित की गई है। इस अहम मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र, नेहा वालिया, डॉक्टर भारत भूषण सहित डासना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ भी मौजूद रहा।














