
भास्कर समाचार सेवा
मुरादाबाद । डिजिटल की दुनिया में बढ़ती मांग के साथ अब यह डिजिटल सोशल मीडिया कुछ अपराधियों के लिए अपराध करने आपराधिक मामलों को अंजाम देना बन चुकी हैं। ऐसा ही एक ओर मामला सामने आया है। जिसमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से कुछ लोगों ने सत्ताधारी दल के बड़े नेता थाना मझोला के क्षेत्र लाइन पार निवासी व भाजपा जाट महासभा के जिला कार्यकारिणी में जिला मंत्री सवीकांत को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दिए जाने के साथ जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए दो युवकों द्वारा अपमानित किया जा रहा है। पीड़ित भाजपा नेता ने इसकी शिकायत सीओ सिविल लाइन ड़ॉ अनूप सिंह से करते हुए वह सभी वीडियो और कमेंट्स दिखाए जिसके आधार पर सीओ सिविल लाइन ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कराए जाने के आदेश दिए। भाजपा जाट महासभा के जिला मंत्री सवीकांत की तहरीर पर सोशल मीडिया पर उन्हें धमकी देने वाले दोनो युवकों लाइनपार एकता कालोनी मंडी समिति निवासी निखिल ठाकुर और अरुण ठाकुर के खिलाफ एससी /एसटी 66 आईटी एक्ट 504 , 507 , व 3 , 2 अ , 3 ,1द 3 , 1 व के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इतना ही नहीं मामले को गम्भीरता से लेते हुए सीओ सिविल लाइन ड़ॉ अनूप सिंह ने मामले की जांच खुद किए जाने का निर्णय लिया है।
धमकी देने वालो से नही है कोई पहचान
सोशल मीडिया पर धमकी मिलने के बाद भाजपा नेता सवीकांत ने बताया वह धमकी देने वाले दोनो आरोपियों में से किसी को भी नही जानते अगर किसी तरह की उनसे कोई शिकायत थी भी तो आकर बात की जा सकती थीं। इस तरह सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए उन्हें धमकी नही देनी चाहिए