
शहजाद अंसारी
बिजनौर। कृषि कानून के विरोध में किसानों के देशव्यापी बंद में जनपद के साथ साथ नगीना में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 74 पर पुरैनी में कांग्रेसियों ने धरने में शामिल होकर किसान संगठन द्वारा चलाए जा रहे धरने को अपना समर्थन दिया।
नगीना में पूर्व विधायक सतीश गौतम के निवास पर मंगलवार की सुबह से ही जिले के कांग्रेसी इकट्ठा होने शुरू हो गए तथा कांग्रेस नेता राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 74 पुरैनी धरने स्थल की ओर निकल गए। दर्जनो कार्यकर्ताओं के साथ धरना पर बैठे कांग्रेस अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष रोहित रवि ने भाजपा सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से अहंकारी रवैया अपनाए हुए हैं जब किसान 15 दिन से बात करने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं उनसे बात करने के लिए 10 दिन बाद 3 दिसंबर का समय क्यों दिया गया, इस बात से सरकार की मध्यस्थता की मंशा पर सवाल खड़ा होता है। धरने में कांग्रेस अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष रोहित रवि, कु. नरजीत सिंह, मिस्बाउल हसन, शेख इरशाद अहमद सहित दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद थे।










