
एक सप्ताह पूर्व पीर बियाबानी के जंगल में मिले थे गोवंश के अवशेष
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने गांव के कुछ लोगो पर मदरसे में बुलाकर सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में पीटने का आरोप लगाया है।पीड़ित जैसे तैसे मौके से जान बचाकर भागा और पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
तहरीर के अनुसार शेर मोहम्मद पुत्र जफर खान निवासी गांव कावरा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष है ।एक सप्ताह पूर्व क्षेत्र के गांव पीर बियावानी में कुछ लोगों ने गोवंश को काटकर अवशेष जंगल में फेंक दिए थे। इसमें पुलिस ने शुक्रवार को गांव कहां के है तीन युवक सरफराज ,हाशिम ,हाशिम को गिरफ्तार कर गोकशी के आरोप में जेल भेज दिया था ।शेर मोहम्मद ने बताया आरोपियों के जेल जाने के उपरांत शनिवार की सुबह गांव के ही दो युवक उसके पास आए और मदरसों में कुछ लोगों द्वारा बुलाने की बात कही ।जिस पर शेर मोहम्मद मदरसे में पहुंचा तो वहां एकत्रित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने उसको घेर लिया और गोकशों कि मुखबिरी करने के आरोप में गाली-गलौज करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी ।शेर मोहम्मद ने मौके से भाग कर जैसे तैसे अपनी जान बचाई ।आरोप है कि इस दौरान लोगो ने उसको भुगत लेने व जान से मारने की धमकी भी दी है पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है ।एक आरोपी कि गिरफ्तारी भी की गई है ।बाकी की तलाश में पुलिस जुटी है।














