‘राजस्थान गौरव संकल्प पत्र’ जारी : भाजपा हर साल 30 हजार को सरकारी नौकरी और पांच साल में 50 लाख युवाओं को देगी रोजगार

जयपुर । भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र ‘राजस्थान गौरव संकल्प पत्र’ जारी कर दिया। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जयपुर में पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। पार्टी ने युवाओं पर फोकस करते हुए हर साल 30 हजार सरकारी नौकरी और पांच साल में 50 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है। इसके अलावा घोषणा पत्र में 21 साल से अधिक उम्र के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को पांच हजार रुपये प्रति माह तक देने की बात कही है।

इस बार भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को राजस्थान गौरव संकल्प पत्र नाम दिया है। पिछले घोषणा पत्र को सुराज संकल्प पत्र नाम दिया था। घोषणा पत्र में किसान, युवा और आम लोगों के लिए घोषणाएं की गई है। साथ ही इन घोषणाओं को पांच साल में पूरा करने का वादा भी किया है। किसानों के लिए भाजपा ने वादा किया है कि एमएसपी का डेढ़ गुणा किया गया है और अब 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए भाजपा किसानों का पूरा पैसा उसके खाते में जाने के लिए काम करेगी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस मौके पर अपनी सरकार द्वारा पांच साल में किए गए 665 में से 630 वादे पूरे करने का दावा करते हुए कहा कि उन्होंने 95 प्रतिशत काम पूरे कर लिए हैं, या अंतिम पाइप लाइन में हैं। विशेष राज्य के दर्जे पर जेटली ने कहा कि यह संवैधानिक मामला है, जो यहां से तय नहीं किया जाएगा।

घोषणा पत्र में इसके अलावा दो सौ करोड़ रुपये से ग्रामीण स्टार्ट अप फंड बनाने और पांच साल में एक लाख करोड़ के सरकारी ऋण देने का वादा किया गया है। घोषणा पत्र के अनुसार मनरेगा की तर्ज पर शहरी रोजगार गारंटी कानून बनाया जाएगा। हर जिले में चार लेन राजस्थान माला हाइवे के साथ 250 अधिक आबादी के सभी गांव-ढ़ाणी को सड़कों से जोड़ा जाएगा। सेना भर्ती शिविरों के लिए तीन माह पहले ही सरकारी प्रशिक्षण केंद्र खुलेंगे। सभी ग्राम पंचायतों में 108 एम्बुलेंस गाड़ी होगी। असंगठित श्रमिकों के कल्याण के लिए भी अलग श्रम कल्याण बोर्ड बनाया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें