सेवा संकल्प के रूप में भाजपा विधायक अनुपमा जायसवाल ने मनाया जन्मदिन

बहराइच l बहराइच के गुल्लाबीर गौशाला में आज पूर्व मंत्री व भाजपा सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने गौशाला पहुंचकर अपने जन्मदिन के उपलक्ष में गायों को चारा खिलाया l साथ ही गरीबों में लंच पैकेट व कंबल का वितरण भी किया l भाजपा विधायक अनुपमा जायसवाल अपने जन्मदिन को सेवा समर्पण के रूप में मना रही हैं l वह गरीबों को हर मुमकिन सहायता पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं l उसी कड़ी में आज वह गुल्लाबीर मंदिर पहुंची. जहां पर उन्होंने न केवल गायों को चारा खिलाया l साथ ही बाहर बैठे गरीब असहायों में लांच पैकेट के साथ कंबल का वितरण भी किया।

इस संबंध में पूर्व मंत्री / सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा मेरा जन्मदिन मनाया जाता है l जन्मदिन ना होकर वह सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाता है l जिस से आज हम लोगो ने प्रातकाल सिद्धनाथ मंदिर में दर्शन व जलाभिषेक के बाद हॉस्पिटल में फल वितरण के बाद गुल्लबीर मंदिर में गयो को चारा खिलाया गया है l और उसके बाद पूअर हाउस पहुचकर यह गरीबो में भोजन का वितरण भी किया गया है l उन्होंने कहा कि इसके साथ ही वह शाम को ट्रैक्टर ट्राली के पीछे रिफ्लेक्टर लगाएंगे जिससे कोई भी अनहोनी ना हो सक l

खबरें और भी हैं...