
किसान आंदोलन राजनीति द्वारा प्रायोजित-सरोज सोनकर
केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार जन कल्याण के लिए समर्पित- आलोक जिंदल
ज्ञानेन्द्र कुमार मौर्या
मिहींपुरवा तहसील /बहराइच l विधानसभा बलहा के ग्राम पंचायत दौलतपुर में एक चौपाल का आयोजन हुआ l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बलहा विधायक सरोज सोनकर व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि आलोक कुमार जिंदल उपस्थित रहे l चौपाल में बलहा विधायक सरोज सोनकर व प्रतिनिधि आलोक कुमार जिंदल का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया l कार्यकर्ताओं के स्वागत समारोह से गदगद विधायक ने दौलतपुर के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया l
कार्यकर्ताओं ने दौलतपुर मे कीचड़ से मुक्ति दिलाने तथा रोड व नाला निर्माण कराने के लिए विधायक का विशेष आभार जताया l चौपाल को संबोधित करते हुए सरोज सोनकर ने चौपाल में मौजूद महिला पुरुष सहित सभी को वंदन करते हुए प्रशंसा की तथा केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी l उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं में जो भी भ्रष्टाचार करें या योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में बाधक बने उसकी शिकायत करिए,उसके ऊपर कठोर कार्यवाही की जाएगी उसको जेल तक पहुंचाया जाएगा l उन्होंने महिलाओं की उपस्थिति देखकर हर्ष जताते हुए पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया l किसान आंदोलन पर उन्होंने मोदी सरकार का स्पष्ट मत रखते हुए किसान बिल के बारे में किसानों को समझाया तथा विपक्ष से भ्रमित ना होने की सलाह दी l
उन्होंने कहा कि भोले-भाले किसानों को विपक्ष बरगला कर उन्हें आंदोलन में उतार कर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने का जो प्रयास कर रहा है l हमारी देव तुल्य जनता सब समझ रही है, प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि प्रदेश की योगी व केंद्र की मोदी सरकार ने जितना विकास किया है 70 सालों में किसी सरकार ने नहीं किया है l उन्होंने विधायक के 14 महीने के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों को भी गिनाया,आलोक जिंदल ने पंचायत चुनाव में भाजपा का प्रधान बनाने का आह्वान किया l उन्होंने सपा बसपा व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा के पक्ष में पंचायत चुनाव में कार्यकर्ताओं को ताकत लगाने की सलाह दी l चौपाल में काफी संख्या में ग्रामीणों ने आवास शौचालय व राशन कार्ड की समस्या से विधायक को अवगत कराया l
स पर विधायक ने सभी की समस्या का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया भाजपा कार्यकर्ता तीरथ राम लोधी ने कविता पाठ कर सरकार की योजनाओं का बखान किया l इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष दामोदर प्रसाद पाण्डेय ,सेक्टर अध्यक्ष तीरथ लोधी, जिला पंचायत सदस्य सतीश पोरवाल, मंडल मंत्री विनय पोरवाल ,बूथ अध्यक्ष दौलतपुर फौजदार साहू,बूथ अध्यक्ष खैरि समैसा उदय कुमार गुप्ता ,बूथ अध्यक्ष दिनेश यादव ,दौलतपुर प्रधान प्रतिनिधि अवादेश कुमार निषाद,राम मूरत रस्टोगी,आत्माराम वर्मा ,जवाहर लाल वर्मा , वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मड़ई लाल गुप्ता ,मंडल उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पोरवाल ,गोमती प्रसाद पाण्डेय, धनीराम लोधी ,लाला राम पोरवाल सहित काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता व क्षेत्रीय ग्रामीण महिला पुरुष उपस्तिथि रहे।










