राजस्थान विधानसभा चुनाव : बीजेपी ने जारी की तीसरी सूची, यहाँ देखे पूरी लिस्ट..

जयपुर । भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार दोपहर राजस्थान की तीसरी सूची जारी कर दी। केन्द्रीय चुनाव समिति के सचिव जे पी नढ्ढा की ओर से दिल्ली में जारी सूची में करणपुर से सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, जमवारामगढ से महेन्द्र पाल मीणा, तिजारा से संदीप दायमा, बानसूर से महेंद्र यादव, निवाई से रामसहाय वर्मा, बांदीकुई से रामकिशोर सैनी, सवाई माधोपुर से आशा मीणा, रोहिताश्व शर्मा को थानागाजी से टिकट दिया गया है। पार्टी ने पूर्व में जारी दो सूचियों में 162 उम्मीवारों के नाम घोषित कर दिए थे। इन आठ नामों के साथ अब पार्टी को तीस सीटों पर नामों की घोषणा शेष रह गए हैं।

Related image

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नामांकन किया दाखिल
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से शनिवार दोपहर झालावाड़ जिले के झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन, उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह और बहू निहारिका सिंह तथा जिला भाजपा अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा मौजूद रहे। वसुंधरा राजे से शाहनवाज से पैन मांगकर नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर किए। नामांकन से पूर्व राजे से हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। बाद में मुख्यमंत्री रोड शो में शामिल हुईं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें